newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मैदान पर फिर अपना जलवा बिखेर सकते है युवी, रिटायरमेंट वापसी को लेकर BCCI को लिखा पत्र

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) एक बार फिर मैदान पर अपना जलवा बिखेर सकते हैं। दरअसल पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपना रिटायरमेंट वापस लेना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (BCCI President Sourav Ganguly) और सचिव जय शाह को चिट्ठी लिखकर अनुमति मांगी है।

नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) एक बार फिर मैदान पर अपना जलवा बिखेर सकते हैं। दरअसल पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपना रिटायरमेंट वापस लेना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (BCCI President Sourav Ganguly) और सचिव जय शाह को चिट्ठी लिखकर अनुमति मांगी है। आपको बता दें कि युवराज सिंह ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ भारत की घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था।

former India batsman Yuvraj Singh

वहीं अब उम्मीद की जा रही है कि वो घरेलू क्रिकेट के आगामी सत्र में पंजाब के लिए खेल सकते हैं। युवराज सिंह ने क्रिकबज से बुधवार को एक इंटरव्यू में यह जानकारी दी। युवराज सिंह ने कहा, “मैंने शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, अनमोलप्रीत सिंह जैसे पंजाब के युवा क्रिकेटरों के साथ मोहाली के पीसीए स्टेडियम में कुछ समय गुजारा और मुझे काफी मजा आया। मैंने उनसे खेल के विभिन्न पहलुओं पर बात की। मैंने महसूस किया कि मैं जो कुछ भी उन्हें बता रहा था वो उसे समझ पा रहे थे।”

उन्होंने कहा, “उन युवा खिलाड़ियों को खेल के कुछ और पहलुओं को बताने के लिए मुझे नेट पर जाना पड़ा। नेट पर उतरने के बाद मैंने जिस तरह से गेंद को हिट किया मुझे काफी आश्चर्य हुआ, जबकि मैंने काफी लंबे अरसे से बैट नहीं पकड़ा था।”

विश्व कप 2011 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे युवी ने 2017 के बाद भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। युवराज ने 304 वनडे में 8701 रन बनाने के अलावा 111 विकेट भी लिए हैं। उन्होंने देश की तरफ से 40 टेस्ट, और 58 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं।