Ajnala Violence: अमृतपाल के खिलाफ रासूका सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। अब पुलिस आगामी दिनों में इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि पुलिस अजनाला हिंसा मामले में शामिल 10 आरोपियों को 6 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Punjab: उनके 2 गाड़ियों को भी जब्त कर लिया गया है। हालांकि, पुलिस अभी अमृतपाल का पीछा कर रही है। अमृतपाल के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने सहित कुल 3 मामले दर्ज हैं। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, अमृतपाल के पास कुल 3 तीन गाड़ियों थी, जिनमें से 2 गाड़ियों को तो जब्त कर लिया गया है, लेकिन बाकी की एक गाड़ी से वह फरार होने में कामयाब हो गया।