Amritpal Singh : खालिस्तान की मांग करने वाले संगठन वारिस पंजाब दे के नए प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के बुरे दिन शुरू हो चुके हैं। हालांकि पिछले तीन सप्ताह से पुलिस और खुफिया तंत्र को छका रहा अमृतपाल जल्द ही पुलिस के हत्थे चढ़ सकता है। अमृतपाल सिंह के सरबत खालसा बुलाने से सिख संगठन इनकार कर चुके हैं। तमाम सिख संगठनों ने अमृतपाल का समर्थन करना भी बंद दिया है। ऐसे में उसके पास अब सरेंडर के सिवा कोई विकल्प नहीं बचा है।
Amritpal Singh: इस ऑडियो संदेश में अमृतपाल ने कहा, कल जारी किए वीडियो मैसेज को लेकर भ्रामक फैलाने की कोशिश की जा रही है। मैंने वीडियो पुलिस के दवाब में कतई नहीं बनवाया है, मैनें एक वक्त का खाना नहीं खाया था और कमजोरी के कारण ऐसा लग रहा था।
Amritpal Singh Surrender news: बता दें कि इससे पहले भगोड़े अमृतपाल ने सरेंडर करने के लिए पंजाब पुलिस के सामने कुछ शर्तें सामने रखी है। उसने पंजाब की जेल में रखने के साथ-साथ पुलिस कस्टडी में पिटाई नहीं की जाए। इसके अलावा उसे गिरफ्तार नहीं बल्कि सरेंडर के तौर पर देखा जाए।
Ajnala Violence: अमृतपाल के खिलाफ रासूका सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। अब पुलिस आगामी दिनों में इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि पुलिस अजनाला हिंसा मामले में शामिल 10 आरोपियों को 6 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Amritpal Singh: बताया जा रहा है कि पहले अमृतपाल पंजाब में ही था लेकिन पुलिस की दबिश के बाद उसने हरियाणा जाने का प्लान किया। 18 मार्च की रात अमृतपाल अपने करीबी पप्पनप्रीत के साथ पहले लुधियाना और फिर पटियाला पहुंचा।
Amritpal Singh: खबर है कि पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल को शरण देने वाली महिला को हरियाणा से गिरफ्तार से किया गया है। ध्यान रहे कि इससे पहले उसकी आखिरी को लोकेशन हरियाणा ही ट्रेस हुई थी, लेकिन अभी वो कहां पर है। इसके बारे में कोई जानकारी प्रकाश में नहीं आई है।