CM Arvind Kejriwal ED Summon: आतिशी ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, ''दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को ईडी ने समन भेजा है। हर तरफ से खबर आ रही है कि 2 नवंबर को जब अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश होंगे तो ईडी उन्हें भी अरेस्ट करके जेल में डाल देगी।
Congress: जहां एक तरफ दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी केजरीवाल के खिलाफ आक्रमक रुख अख्तियार किए हुए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ खड़गे दबी जुबां से उनका समर्थन कर रहे हैं। उधऱ, दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्य़क्ष अजय माकन ने एक लंबा पत्र लिखकर केजरीवाल की जमकर आलोचना की है और कांग्रेस से इस मामले दूर ही रहने को कहा है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि अजय माकन ने अपने पत्र क्या लिखा है।