इस सूची में भारत के विदेश मंत्री एस जय़शंकर का नाम भी शुमार है। बता दें कि जयशंकर भी पीएम मोदी के खास लोगों में शामिल है। उनकी अगुवाई में भारत की विदेश नीति का डंका पूरे देश में बजता है। जयशंकर के नेतृत्व में अपनआई गई प्रबल विदेश नीति का अंदाजा सहज ही लगा सकते हैं कि रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान अमेरिका आपत्तियों की दरकिनार कर भारत ने रूस से तेल खरीदना जारी रखा था, जिसकी तारीफ खुद पाकिस्तान ने भी की थी।