उदयपुर में हत्या

बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर के बारे में एक टीवी डिबेट में कथित तौर पर विवादित बयान दिया था। नूपुर के खिलाफ 3 और 10 जून को कई शहरों में दंगे हुए। बीते दिनों महाराष्ट्र के अमरावती और राजस्थान के उदयपुर में दो लोगों की कट्टरपंथियों ने इस वजह से हत्या कर दी थी, क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पर नूपुर का समर्थन किया था।

इससे पहले आचार्य प्रमोद ने उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र का सीएम पद छोड़ने की सलाह दी थी। जिसपर जयराम रमेश ने कहा था कि न तो कृष्णम कांग्रेस के आधिकारिक प्रवक्ता हैं और न ही उन्होंने पार्टी की ओर से ये आधिकारिक बयान दिया है। उस मुद्दे पर भी प्रमोद कृष्णम ने जयराम रमेश को करारा जवाब दिया था।

Udaipur Murder: इस घटना के सामने आने के बाद लोगों की कांग्रेस सरकार के प्रति जबरदस्त नाराजगी भी देखने को मिल रही है, अब राजस्थान सहित पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

गौस मोहम्मद और रियाज मोहम्मद कपड़े की नाप देने मंगलवार को उनकी दुकान पर आए और फिर बड़े चाकुओं से कन्हैयालाल की हत्या कर दी थी। दोनों आरोपी उदयपुर के ही रहने वाले हैं। दरअसल, कन्हैयालाल के 8 साल के बेटे ने बीजेपी की प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा के पक्ष में एक पोस्ट शेयर कर दी थी।


Warning: Undefined variable $page_text in /data1/www/hindinewsroompostcom/wp-content/themes/newsroomcmsupdated/archive.php on line 30

Warning: Undefined variable $args in /data1/www/hindinewsroompostcom/wp-content/themes/newsroomcmsupdated/archive.php on line 31