ब्रिटिश की कार कंपनी एमजी मोटर्स (MG Motors) ने अपनी कार की कीमतें बढ़ा दी हैं। एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) भारत में जुलाई 2020 लॉन्च किया गया था। जिसकी लांचिंग के समय कीमत 13.49 लाख रुपये से 18.54 लाख रुपये तय की गई थीं।