एमपी पुलिस

पुलिस ने मामले में संज्ञान में लेने के बाद आरोपी को रीवा से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है। पुलिस पूछताछ में अब तक जो जानकारी निकलकर सामने आई है, उसके मुताबिक, दोनों पिछले एक साल से रिलेशनशिप में थे।

MP: हादसे का शिकार हुए जवान को खोजने के लिए पिछले 20 घंटों से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। रेस्क्यू करने वाली एसडीआरएफ टीम को अभी तक सफलता नहीं मिली है। मिली जानकारी के अनुसार, ये मामला उमरिया जिले के चंदिया थाना के अन्तर्गत आने वाले एक गांव करईहा का है

धमकी देने वाले ने खुद को इकबाल कासकर का आदमी बताया है, जिसमें उसने कहा कि अब तुम्हारी हत्या होगी। फिलहाल इस पूरे मामले से पुलिस को अवगत करा दिया गया है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। लेकिन, इससे पहले जिस तरह से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने धमकी देने वाले को मुंहतोड़ जवाब दिया है, उसकी चर्चा अभी अपने चरम पर है।  आइए, आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।


Warning: Undefined variable $page_text in /data1/www/hindinewsroompostcom/wp-content/themes/newsroomcmsupdated/archive.php on line 30

Warning: Undefined variable $args in /data1/www/hindinewsroompostcom/wp-content/themes/newsroomcmsupdated/archive.php on line 31