किरणदीप कौर

किरणदीप कौर और अमृतपाल सिंह की शादी इसी साल 10 फरवरी को खालिस्तान समर्थक से उसके जल्लूपुर खेड़ा गांव में हुई थी। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की पत्नी से पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने पहले पूछताछ भी की थी। पहले भी अमृतसर से वो ब्रिटेन जाने की कोशिश कर चुकी है, लेकिन तब भी रोका गया था।

अमृतपाल सिंह ने इस साल फरवरी में किरणदीप कौर से शादी की थी। शादी के दौरान की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें अमृतपाल सिंह का चेहरा तो दिख रहा है, लेकिन किरणदीप कौर का चेहरा नहीं दिखता। किरणदीप कौर के बारे में पंजाब पुलिस और केंद्रीय खुफिया एजेंसियां और पड़ताल करने में जुटी हुई हैं।

अमृतपाल सिंह पर पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियों की नजर काफी दिनों से थी, लेकिन जब उसने समर्थकों के साथ मिलकर अमृतसर के अजनाला थाने पर 24 फरवरी को धावा बोला, तो अमृतपाल पर सख्त कार्रवाई का खाका खींचा गया। इसके तहत जी-20 की अमृतसर में बैठक से पहले केंद्रीय बलों को पंजाब भेजा गया था।


Warning: Undefined variable $page_text in /data1/www/hindinewsroompostcom/wp-content/themes/newsroomcmsupdated/archive.php on line 30

Warning: Undefined variable $args in /data1/www/hindinewsroompostcom/wp-content/themes/newsroomcmsupdated/archive.php on line 31