मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना वचन पत्र जारी किया है। अपने वचन पत्र में कांग्रेस ने युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए तमाम घोषणाएं की हैं। कई मुफ्त की योजनाएं सरकार बनने पर चलाने का एलान भी कांग्रेस की तरफ से चुनाव के वचन पत्र में किया गया है।
मोदी ने बीते कुछ समय में राहुल गांधी के तमाम प्रचार को निशाने पर लिया है। राहुल बीते ने दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन जाकर सिर पर कुली की तरह ट्रॉली बैग भी उठाया था। राहुल दिल्ली में एक मोटर मैकेनिक के यहां गए थे। एक खेत जाकर वहां धान रोपा था। एक ट्रक ड्राइवर के साथ यात्रा भी की थी।
उन्होंने राहुल पर झूठे आंसू बहाने का आरोप लगाया है। ध्यान दें कि बीते दिनों राहुल हरियाणा पहुंचे थे, जहां उन्होंने दो किसान भाइयों से मुलाकात और उनसे खेती बाड़ी के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की थी, जिसका वीडियो भी कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है। इस ट्वीट में साफ देखा जा सकता है कि कैसे किसान राहुल गांधी को अपनी व्यथा सुनाते हुए नजर आ रहे हैं।
आदेश के अनुसार, पीएम किसान लाभार्थी संतृप्तीकरण शिविर/कैंप प्रदेश के समस्त विकास खंडों के राजकीय बीज भंडार पर लगाया जाएगा। इसमें कृषि विभाग के तकनीकी सहायक, लेखपाल, कॉमन सर्विस सेंटर एवं पोस्ट ऑफिस के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे।
Khap panchayats : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बीते गुरुवार को पहलवानों के आंदोलन को लेकर सवाल भी उठाया था। उन्होंने पूछा था कि आखिर इन सबके पीछे कौन है? ध्यान रहे कि जब यह मामला प्रकाश में आया था, तो केंद्रीय खेल मंत्रालय ने पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था।
UP: CM ने ऐसी समस्याओं के निदान पर भी जोर दिया, जो सभी नगर निगमों में कॉमन हैं। इनमें सड़क पर जलभराव की स्थिति को सुधारने, नाला सफाई और स्वच्छता समेत अन्य अहम समस्याएं शामिल रहीं। अवैध टैक्सी स्टैंड को लेकर भी सीएम ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में अवैध टैक्सी स्टैंड को चिन्हित कर उन्हें हटाने की कार्यवाही की जाएं। इन अवैध टैक्सी स्टैंड के अल्टरनेटिव पर भी काम किया जाए, ताकि आम लोगों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। सभी बड़े चौराहों पर इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाने के निर्देश दिए गए थे, जहां अभी ये कार्य न हुआ हो वहां प्राथमिकता के आधार पर इसके क्रियान्वयन को सुनिश्चित करें।
पहलवानों के आंदोलन को किसानों का समर्थन भी मिला है। राकेश टिकैत के समर्थन में बड़ी संख्या में आज जंतर-मंतर पर पहुंचे और महिला पहलवानों के समर्थन में आवाज उठाई। उधर, पहलवानों के आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस भी सतर्क हो चुकी है। आंदोलनस्थल पर बड़ी संख्या में पुलिसबलों को तैनात कर दिया गया, ताकि कोई शरारती तत्व इसमें दखलअंदाजी ना दे दे।
श्री चरण सिंह ने भारत गणराज्य के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री सहित विभिन्न दायित्वों में कार्य किया और एक कठोर कार्यपालक के रूप में ख्याति प्राप्त की। उन्हें प्रशासन में अक्षमता, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं था।
आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। पुराने संसद भवन में संभवतः ये अंतिम सत्र होगा। आज से शुरू हो रहा संसद का सत्र 29 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान 17 दिन कामकाज होगा। मोदी सरकार इस संसद सत्र में 16 बिल पास कराने की तैयारी में है। वहीं, विपक्ष मोदी सरकार को बेरोजगार, किसानों के मुद्दे और महंगाई पर घेरने के लिए तैयार बैठा है।
इण्डिया-इजराइल बुंदेलखंड वाटर प्रोजेक्ट पर यूपी सरकार और इजरायल के बीच प्लान आफ को-ऑपरेशन पर 20 अगस्त 2019 में समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे। परियोजना के तहत बड़ा गांव विकास खण्ड के ग्राम गंगावली को मिनी पायलट प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है । इस गांव में परियोजना की बहुत जल्द शुरुआत होनी है।