Gulmohar Review: इस फिल्म में आपको एक बड़े से परिवार की कहानी देखने को मिलती है, जो टूटने वाला है। फिल्म की शुरुआत में जब आप इस गुलमोहर विला के परिवार से रूबरू होते हैं और आपको पता चलता है कि इस परिवार के टूटने से पहले ही इस परिवार के लोग लगभग टूट चुके हैं। जैसे गुलमोहर के पेड़ को देखकर आपको ठंडक का एहसास होता है वैसा ही कुछ एहसास देती है ये फिल्म भी।