जमीन विवाद

Morena Firing: मुरैना के इस जमीनी विवाद में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें तीन महिलाएं व दो पुरुष शामिल हैं। इसके आलावा एक और महिला को इस खूनी संघर्ष में गोली लगी है, जिसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है। इनमें सभी मरने वाले लोग मृतक रंजीत तोमर के पक्ष के हैं। गांव लेपा के लोगों के अनुसार घटना में कुल पांच लोग मारे गए हैं। जबकि पुलिस का कहना है कि घटना में तीन लोगों की मौत हुई है।

आरसीपी के खिलाफ दो लोगों ने जेडीयू को चिट्ठी भेजकर उनके जमीन सौदों की जांच कराने की मांग की थी। इस पर पार्टी ने आरसीपी सिंह से जवाब मांगा था। पार्टी की ओर से जवाब मांगे जाने से भड़के आरसीपी ने शनिवार शाम को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने नीतीश कुमार पर तमाम आरोप भी लगाए थे।


Warning: Undefined variable $page_text in /data1/www/hindinewsroompostcom/wp-content/themes/newsroomcmsupdated/archive.php on line 30

Warning: Undefined variable $args in /data1/www/hindinewsroompostcom/wp-content/themes/newsroomcmsupdated/archive.php on line 31