अब ओवैसी ने एक बार फिर से असद एनकाउंटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि एनकाउंटर पर सवाल उठ रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार जांच होगी। लेकिन मेरा मानना है कि तथाकथित एनकाउंटर नहीं होना चाहिए। उमेश पाल और राजू पाल की हत्या कर दी गई, हमारी हमदर्दी है।
यूपी में बीते दिनों मुलायम सिंह यादव की लोकसभा सीट मैनपुरी में उपचुनाव हुआ। इसमें मुलायम की बड़ी बहू डिंपल यादव सपा उम्मीदवार के तौर पर विजयी रहीं। इस चुनाव से ठीक पहले अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह अचानक सारे मतभेद भुलाकर अपने भतीजे और बहू के साथ खड़े दिखाई दिए।
UP: ये विवाद उस वक्त शुरू हुआ था जब समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बयान दिया था। अपने बयान में सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक पर कहा था कि मुंह में गुटखा भरकर कन्नौज के विकास की बातें नहीं हो सकती। ऐसे में गुटखा और पान छोड़ कन्नौज का विकास किस तरह हो इसपर ध्यान देना चाहिए। अखिलेश यादव के इस वार पर अब कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने पलटवार किया है।
इस सीट पर शाक्य, दलित, लोधी और ब्राह्मण वोटर भी काफी हैं। अगर शाक्य, दलित, लोधी और ब्राह्मण वोटरों को बीजेपी अपने पाले में आज कर सकी, तो सपा के लिए सीट निकालना काफी मुश्किल हो सकता है। हालांकि, पलड़ा किसका भारी रहा, ये 8 दिसंबर को काउंटिंग से ही पता चलेगा।
Mainpuri By-Election : रेलवे स्टेशन पर साधु के वेश में मौजूद एक व्यक्ति ने आंखों देखी कहानी सुनाई। उसने बताया कि स्टेशन के इंक्वायरी माइक से अचानक से सपा प्रत्याशी डिंपल याव के जिंदाबाद के नारे लगने लगे, ये सुनकर उन्होंने रिकार्डिंग भी कर ली और काउंटर पर जाकर विरोध भी जताया।
ध्यान रहे कि बीते दिनों मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी सीट रिक्त हो गई। जिसके बाद काफी चितंन मंथन के बाद सपा की तरफ से डिपंल यादव को चनावी मैदान में उतारा गया तो वहीं बीजेपी की तरफ रघुराज सिंह शाक्य को चुनावी मैदान में उतारा गया है। मैनपुरी सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव का गढ़ रहा है।
By-Election: इसके अलावा भाजपा ने आजम खान के गढ़ रामपुर से आकाश सक्सेना पर दांव खेला है। इसके अलावा खतौली से राजकुमारी सैनी को अपना प्रत्याशी बनाया है।
समाजवादी पार्टी (सपा) के सुप्रीमो रहे मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद यूपी के मैनपुरी में लोकसभा उप चुनाव होने वाले हैं। इस सीट के लिए 17 नवंबर तक परचे दाखिल किए जा सकेंगे। 21 नवंबर तक नाम वापस हो सकेंगे। 5 दिसंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। यहां से सपा ने डिंपल यादव को उतारा है।
Mainpuri By-Election: ज्ञात हो कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के देहांत के बाद यह लोकसभा सीट रिक्त हो गई थी। इसके साथ ही आज से ही उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। बता दें कि मैनपुरी यादव का गढ़ माना जाता है और कई सालों से इस सीट पर यादव परिवार का दबदबा रहा है।
आजमगढ़ का उप चुनाव काफी रोचक होने की उम्मीद है। बीजेपी ने यहां से एक बार फिर भोजपुरी सिंगर निरहुआ को टिकट दिया है। वो आज अपना परचा दाखिल करेंगे। निरहुआ पिछले चुनाव में भी बीजेपी उम्मीदवार थे, लेकिन अखिलेश से मुकाबला नहीं कर सके थे। दूसरी तरफ बाहुबली रमाकांत यादव ने भी निर्दलीय के तौर पर यहां से नामांकन पत्र खरीदा है।