Pakistan: इसके अलावा इमरान ने मौजूदा शहबाज शरीफ सरकार को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मौजूदा हुकूमत की खामियों की वजह से पाकिस्तान आज की तारीख में महंगाई के तले बुरी तरह से पिस चुका है। उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों ने इस मुल्क को तबाह किया है, आज उनके पैसे बाहर महफूज पड़े हुए हैं।
Imran Khan : इमरान खान साल 2018 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे। उन्हें अरब देशों की यात्राओं के दौरान वहां के शासकों से महंगे गिफ्ट मिले थे। पाकिस्तान में नियमों के अनुसार किसी दूसरे देश के प्रमुखों या गणमान्य लोगों से मिले हुए उपहारों को तोशाखाना में रखा जाना जरूरी है।
Imran Khan: दरअसल, इमरान पर आरोप लगे थे कि उन्होंने प्रधानमंत्री रहने के दौरान विदेशी दौरे में प्राप्त हुए महंगे तोहफे को तोशखाने में रियायती दरों में खरीदकर उसे महंगी कीमतों में बेच दिया। ऐसा करके उन्होंने आर्थिक लाभ प्राप्त किया। बता दें कि पाकिस्तानी हुक्मुरानों को जब कभी-भी विदेशी दौरे के दौरान कोई तोहफा दिया जाता है।