देवेंद्र फडनवीस

Congress : जेपीसी की मांग को शरद पवार ने जब स्वीकृत नहीं किया, तो अलका ने ये ट्वीट करते हुए उनपर निशाना साधा था, लेकिन इसके बाद बीजेपी इसको लेकर अलका पर हमलावर हो गई, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने इस ट्वीट के जवाब में कहा, राजनीतिक बदलाव होते हैं, राजनीति आएगी, जाएगी, लेकिन भारत के सबसे वरिष्ठ नेताओं में शुमार और महाराष्ट्र के चार बार के मुख्यमंत्री, अव्वल मौजूदा समय में कांग्रेस के भरोसेमंद साथी पर कांग्रेस की ये टिप्पणी भयावह है। जो पार्टी 35 साल से आपकी सहयोगी रही उसके नेता पर ये टिप्पणी अशोभनीय है, राहुल गांधी भारत की राजनीतिक संस्कृति को विकृत कर रहे हैं।

संजय राउत ने ये भी कहा कि महाराष्ट्र में सत्ता बदलने का काम दिल्ली से हुआ। हालांकि, उन्होंने कई बार घुमा-फिराकर पूछे जाने के बाद भी पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ कुछ नहीं कहा। संजय राउत ने एक सवाल के जवाब में ये भी माना कि फिलहाल मोदी के खिलाफ विपक्ष के पास वो चेहरा नहीं देख रहे हैं।

एक तरफ कांग्रेस के 25 बगावती विधायक और दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी सरकार के दूसरे घटक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी NCP का बीजेपी की तरफ रुख। दोनों ने शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की नींद उड़ा रखी है।


Warning: Undefined variable $page_text in /data1/www/hindinewsroompostcom/wp-content/themes/newsroomcmsupdated/archive.php on line 30

Warning: Undefined variable $args in /data1/www/hindinewsroompostcom/wp-content/themes/newsroomcmsupdated/archive.php on line 31