नई आबकारी नीति

Delhi: इतना ही नहीं, बीजेपी ने तो यहां बयान जारी कर यहां तक कह दिया कि अब केजरीवाल को सलाखों के पीछे जाना होगा। उधर, आम आदमी पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव में आप अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है, जिससे खौफ में आकर केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हमारे विरोध में कर रही है।

ED replied to Sanjay Singh's allegations : आरोप है कि केजरीवाल सरकार ने कुछ निजी शराब कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए नई आबकारी नीति लेकर आई थी। इस नीति के अंतर्गत निजी क्षेत्र से जुड़े उपक्रमों को लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया में शुल्क में भारी छूट देने का भी प्रावधान किया गया था, जिसे लेकर अब बीजेपी आप पर हमलावर है।

Delhi: इसके बाद उन्होंने यह भी दावा किया था कि सीबीआई सिसोदिया को गिरफ्तार करने के पक्ष में नहीं थी, लेकिन केंद्र की ओर से उन्हें गिरफ्तार करने का दबाव बनाया गया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। उधऱ, केजरीवाल के प्रकरण में भी लगातार उनकी गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

Delhi: जहां एक तरफ सीबीआई मुख्यालय में अरविंद केजरीवाल से उक्त मामले में पूछताछ की जाएगी, तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी राजघाट के पास धरना देगी। वहीं, माना जा रहा है कि आप की तरफ से इस बहाने शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा, तो बीजेपी ने भी आप के खिलाफ मोर्चा खोलने का पूरा प्लान बना लिया है।

Live Manish Sisodia: सीबीआई ने सिसोदिया द्वारा लगाए गए इन आरोपों को सिरे से खारिज कर कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसके उलट गोलमोल जवाब दे रहे हैं। जबकि सिसोदिया का कहना है कि सिसोदिया उनसे एक ही सवाल बार बार पूछ रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए वो भी अब उन्हीं सवालों के जवाब देकर परेशान हो चुके हैं।

दिल्ली सरकार की नई शराब नीति से राज्य के खजाने को लगी सैकड़ों करोड़ की चपत की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर समेत देशभर में 21 जगह छापे मारे थे। इन छापों के बाद तमाम बातें सामने आ रही हैं।

 आपको बता दें कि सीबीआई ने यह कार्रवाई राजधानी दिल्ली के  प्रमुख सचिव द्वारा आबकारी नीति में कथित अनिमितता और विसंगतियों की बातों का जिक्र कर एलजी से जांच की अनुशंसा की थी। जिसे संज्ञान में लेने के उपरांत उपरोक्त कार्रवाई की गई है। दरअसल, सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने राजधानी दिल्ली की नई आबकारी नीति बनाने में तमात अमिमतता और विसंगितयां बरती हैं।


Warning: Undefined variable $page_text in /data1/www/hindinewsroompostcom/wp-content/themes/newsroomcmsupdated/archive.php on line 30

Warning: Undefined variable $args in /data1/www/hindinewsroompostcom/wp-content/themes/newsroomcmsupdated/archive.php on line 31