एक तरफ पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने आम आदमी पार्टी से किसी भी समझौते के खिलाफ बयान दिए हैं। वहीं, अब पंजाब से कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कह दिया है कि जिसे आम आदमी पार्टी से समझौता मंजूर नहीं, उसे इस्तीफा दे देना चाहिए।
सिद्धू के रिहा होने पर पंजाब की कांग्रेस इकाई की ओर से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी, जिससे यह स्पष्ट है कि सिद्धू को कांग्रेस में अपनी जड़े जमाने के लिए नए सिरे से मेहनत करनी होगी। बता दें कि सिद्धू कांग्रेस का अध्यक्ष का पदभार भी संभाल चुके हैं। इसके अलावा कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में मंत्री पद भी दिया जा चुका है। लेकिन कैप्टन के साथ सिद्धू के विवाद जगजाहिर है।
Navjot Singh Siddhu : 1988 के एक रोडरेज के मामले में 59 वर्षीय सिद्धू करीब 10 महीनों से अधिक समय से जेल की सजा काट रहे हैं इस बीच उनकी पत्नी को कैंसर से भी जूझना पड़ा है। पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख ने पटियाला की एक अदालत में आत्मसर्मण कर दिया था जिसके बाद उन्हें पिछले साल 20 मई को जेल भेज दिया गया। उच्चतम न्यायालय के द्वारा नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल के कठोर कारावास की सजा दी गई है।
Sidhu Musewala: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। उनके धमकी देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगा, ताकि निकट भविष्य में वे ऐसा करतूत करने की जुर्रत न कर सकें।
Punjab: अगंत सिंह के पार्टी छोड़ने की जानकारी कांग्रेस की जानकारी पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने ट्वीट करके दी। उन्होंने लिखा- आज मैं और भारत भूषण आशु अंगद सैनी का दोबारा कांग्रेस में स्वागत करने नवांशहर में उनके घर पहुंचे।
Punjab: पजांब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी (Harish Chaudhary) ने अब सिद्धू के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है। इतना ही नहीं उन्होंने नवजोत सिंह को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेटर भी लिखा है। माना जा रहा है कि इस लेटर में हरीश चौधरी ने सिद्धू की शिकायत की है और उनके खिलाफ कार्रवाई का आह्वान भी किया है।
Punjab: बता दें कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय द्वारा चरणजीत सिंह चन्नी से पूछताछ को लेकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने उनकी क्लास लगाई थी। सिद्धू ने बिना नाम लिए लिखा था कि,''मेरी लड़ाई पंजाब के लिए थी, रेत के लिए नहीं। जमीन जिनके कब्जे में थी। रेत और शराब माफिया के हितों ने पंजाब को लूटा है। या तो पंजाब रहेगा या फिर माफिया। मेरी लड़ाई जारी रहेगी।''
Punjab: चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़ के बीच रार पैदा हो गई है। दरअसल, सुनील जाखड़ के दलितों को दिए विवादित बयान पर चन्नी भड़क गए हैं।
Punjab: बरिंदर ढिल्लों ने कहा, जो चीज गलत है तो गलत बोला। वह उन लोगों का नाम नहीं लेंगे, जिन्होंने जमकर लूटमार की। दरअसल जब मंच से सिद्धू ने अपनी पार्टी के नेताओं पर हमला बोला, तो उसी वक्त ढिल्लों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और वो सिद्धू के सामने ही जमकर खरी-खरी सुनाने लगे।
Delhi: मुलाकात की तस्वीर सामने आने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जिस तरह से दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी से मुलाकात हुई है उससे सियासी गलियारों में इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है कि क्या रवनीत सिंह बिट्टू कांग्रेस का साथ छोड़कर भगवा पार्टी का दामन थाम सकते हैं।