पीएम नरेंद्र मोदी ने लालकिले पर हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में तीन खराबियों को आज गिनाते हुए विपक्ष पर निशाना साधा था। उन्होंने भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण को देश के लिए बड़ा खतरा बताया था। इसी पर विपक्षी दल भड़क गए हैं। नतीजे में कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं ने मोदी की मुखालिफत की है।
मोदी ने इससे पहले विपक्षी दलों के गठबंधन के बारे में ऐसा ही बयान संसद में भी दिया था। उन्होंने विपक्ष के नए गठबंधन I.N.D.I.A को ‘घमंडिया’ भी बताया था। मोदी ने संसद में कहा था कि विपक्ष ने यूपीए का अंतिम संस्कार किया है। उन्होंने कहा था कि घमंड ने कांग्रेस को 400 से 40 सीटों पर पहुंचा दिया है।
एनसीपी में अजित पवार और उनके साथी विधायकों की बगावत ने बीजेपी और एनडीए को विपक्षी दलों की एकता के अलावा परिवारवाद पर सवाल खड़े करने का मौका दे दिया है। बीजेपी के नेता शाहनवाज हुसैन ने विपक्षी दलों पर तीखा वार किया है। वहीं, एआईएडीएमके ने परिवारवाद पर अंगुली उठाई है।
Priyanka Gandhi: प्रियंका ने अपने संबोधन में अपने परिवार देश के विकास की दिशा में किए गए योगदान का जिक्र किया। प्रियंका ने आगे कहा कि क्या हमें शर्म आनी चाहिए कि हमारे परिवारवालों ने देश के लिए लड़ाई लड़ी? देश के विकास के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया।
सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग करनेवाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अदालत (Court) के इस फैसले का स्वागत किया। एक्ट्रेस कंगना रनौत इस केस में शुरुआत से सीबीआई (CBI) जांच की मांग कर रही थीं।