पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

एक तरफ वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की हालत खराब है। वहीं, वर्ल्ड कप में टीम चुनने वाले पीसीबी के चीफ सेलेक्टर रहे इंजमाम उल-हक, कप्तान बाबर आजम और क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान नई मुश्किल में फंस गए हैं। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम की लगातार हार के बाद पीसीबी ने अचानक एक पुरानी फाइल खोली है।

दरअसल, पाकिस्तान से भारत ने क्रिकेट समेत अन्य प्रतियोगिताएं बंद कर रखी हैं। पाकिस्तान की तरफ से भारत में लगातार आतंकी घटनाएं कराने और अपने यहां आतंकी गुटों को समर्थन और संरक्षण देने की वजह से भारत ने पाकिस्तान से क्रिकेट खेलने पर रोक लगा रखी है। इसी वजह से पाकिस्तान चिढ़ा बैठा है।

ICC ODI World Cup 2023 Schedule: बता दें कि पीसीबी ने मांग की गई थी चेन्नई में अफगानिस्तान के साथ होना है उसका वैन्यू बदल दिए जाए। साथ ही बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच है उसको बदल दिया जाए। दरअसल अफगानिस्तानी टीम में कई स्पिनर है यही वजह है कि पाकिस्तान को स्पिनर का डर सता रहा है। इसके अलावा पाकिस्तान को भारत के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेलने पर आपत्ति थी।  

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने फिर नखरा दिखाते हुए कहा था कि पाकिस्तान की सरकार से उसे मैच खेलने के लिए भारत जाने के वास्ते नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट नहीं मिला है। ऐसे में स्थिति साफ नहीं है। अब आईसीसी ने साफ कह दिया है कि पीसीबी ने एग्रीमेंट पर दस्तखत किए हैं। उम्मीद है, वो इस पर कायम रहेगा।

बीसीसीआई के सचिव और एसीसी के प्रमुख जय शाह पहले ही कह चुके हैं कि किसी सूरत में पाकिस्तान जाकर टीम इंडिया नहीं खेलेगी। भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाकर खेलने पर केंद्र सरकार ने रोक लगा रखी है। काफी समय से ये रोक है। दरअसल, पाकिस्तान लगातार भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देता रहता है।

पाकिस्तान की तरफ से आतंकवाद फैलाए जाने के कारण भारत ने उससे अभी सभी तरह के खेल रिश्ते सस्पेंड कर रखे हैं। भारत सरकार की तरफ से बीसीसीआई को टीम भेजने की मंजूरी नहीं मिली है। ऐसे में बीसीसीआई का कहना है कि एशिया कप क्रिकेट के मैच पाकिस्तान की जगह अन्य देश में होने चाहिए। पाकिस्तान इस पर भड़का हुआ है।

PSL: एक मौका तो ऐसा भी आया कि शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की तेज गेंद से पेशावर जाल्मी ओपनिंग बल्लेबाज मोहम्मद हैरिस (Mohammad Haris) का बल्ला ही दो टुकड़ों में टूट गया। इस घटनाक्रम के बाद तो मानों शाहीन अफरीदी फैंस खुशी के मारे शोर मचाने लगे। इतना ही नहीं शाहीन अफरीदी ने और भी ऐसे कमाल किए कि हर कोई देखते ही रह गए।

India-Pakistan : जावेद मियांदाद ने कहा, 'पाकिस्तान से भागने की भारत की पुरानी आदत है। यह कुछ भी नया नहीं है। मैं उन्हें अपने खेलने के दिनों से जानता हूं।' एशिया कप 2023 कहां होता है और क्या पाकिस्तान की टीम 2023 आईसीसी वर्ल्ड कप से नाम वापस लेती है, इन सब सवालो के जवाब तो आने वाले समय में ही हासिल होंगे।

Ravichandran Ashwin: ध्यान रहे कि बीते दिनों पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि भारतीय टीम ने प्रतिद्विंदी के रूप में ही सही, लेकिन अब पाकिस्तानी टीम का सम्मान करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय टीम को बिलियन डॉलर साइड बताया था, जिस पर अब अश्विन ने बयान देकर पाकिस्तानी पीसीबी अध्य़क्ष की बोलती बंद कर दी है।

Pakistan: इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दुनिया के सबसे घातक ऑलराउंडरों में से एक शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने शाहीन शाह अफरीदी को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) सवालों के घेरे में आ गया है।