Jammu-Kashmir: मीडिया से बात करते हुए मुफ्ती ने कहा कि, हम मजम्मत करते है जो हमारे कश्मीरी पंड़ित मारा गया। चाहे मजदूर मारे गए। हम उसकी मजम्मत करते है हम चाहते इमरान गनई जिसको हाइब्रिड आतंकी के शक पर पकड़ कर कस्टडी के अंदर ये बताया गया कि उसको आतंकियों ने मारा। इसकी जांच होनी चाहिए।
Mehbooba Mufti: ट्वीट में पीडीपी प्रमुख मुफ्ती ने भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा, ''भाजपा जिस प्रतिशोध से भारत के संविधान को ठेस पहुंचा रही है, वह अब अल्पसंख्यकों के घरों तक पहुंच गई है। भाजपा नेता मुसलमानों से सब कुछ छीनने में एक-दूसरे से आगे निकल रहे हैं, चाहे वो उनका घर हो, आजीविका या सम्मान हो।''
महबूबा मुफ्ती को उस समय हिरासत में लिया गया था, जब पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 समाप्त किया गया था। पीएसए के तहत हिरासत में ली गईं पूर्व मुख्यमंत्री को प्रारंभ में श्रीनगर के हरि निवास अतिथि गृह में रखा गया और बाद में उन्हें चश्मा शाही इलाके में पर्यटन विभाग के एक हट में ले जाया गया।