मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के साथ कल यानी 3 दिसंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आने वाले हैं। राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं। इनमें से 199 सीटों के लिए 25 नवंबर को वोटिंग हुई थी। राजस्थान के चुनाव नतीजे आने से पहले राज्य में सियासत तेज हो गई है।
Priyanka Gandhi: दरअसल, बीजेपी ने प्रियंका गांधी वाड्रा पर चुनाव के समय सोशल मीडिया के जरिए प्रचार करने का आरोप लगाया है। प्रियंका ने सोशल मीडिया पर राजस्थान चुनाव के बीच लोगों से कांग्रेस को वेट देने की अपील की है।
मध्यप्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ की 90 में से 70 विधानसभा सीटों के लिए कल यानी शुक्रवार को वोटिंग होगी। दोनों राज्यों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग कराई जाएगी। मध्यप्रदेश में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस में है। यहां सपा, बीएसपी और आम आदमी पार्टी के भी उम्मीदवार मैदान में हैं।
इसी साल मार्च के महीने में अर्चना गौतम के पिता ने मेरठ के परतापुर थाने में प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह पर केस कराया था। अर्चना गौतम के पिता का आरोप था कि संदीप ने उनकी बेटी को उठवा लेने, जान से मारने और जेल में डालने की धमकी दी है।
इससे पहले सूत्रों के हवाले से पता चला था कि भूपेश बघेल और अशोक गहलोत ने कांग्रेस के नेताओं को सलाह दी है कि वे सनातन या हिंदू धर्म के खिलाफ किसी तरह की बयानबाजी का हिस्सा न बनें। राहुल गांधी ने भी कांग्रेस के नेताओं को यही सलाह दी है।
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज जयंती है। इस मौके को कांग्रेस सदभावना दिवस के तौर पर मनाती है। राजीव गांधी की जयंती पर उनकी पत्नी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, बेटे राहुल गांधी समेत तमाम कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी है। खास बात ये कि पहली बार राहुल ने दिल्ली से दूर पिता को याद किया।
2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें, तो मोदी ने वाराणसी में 41 और उम्मीदवारों से मोर्चा लिया था। इनमें से अरविंद केजरीवाल दूसरे नंबर पर रहे थे। बाकी 40 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी। 2019 के नतीजे बताएं, तो वाराणसी सीट से दोबारा लोकसभा चुनाव मैदान में उतरे मोदी 479505 वोटों केअंतर से जीते थे।
पुलिस से की गई शिकायत में कहा गया है कि प्रियंका गांधी वाड्रा, कमलनाथ और अरुण यादव ने ट्वीट में जिस लघु और मध्यम श्रेणी संविदाकार संघ की चिट्ठी जारी की है, वो संगठन मध्यप्रदेश में है ही नहीं। जिस चिट्ठी को कांग्रेस नेताओं ने जारी किया था, उसमें ज्ञानेंद्र अवस्थी का नाम था। ऐसे में प्रियंका गांधी मुश्किल में हैं।
पत्रकार ने लिखा है कि राहुल की आपत्ति के बाद गांधी परिवार के सदस्य को या तो कांग्रेस कार्यसमिति में ही रखा जाएगा या साथ राज्यसभा का सदस्य भी बनाया जा सकता है।
विपक्षी दल जब शुक्रवार को पटना में 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए गठजोड़ करने की आपसी मंत्रणा कर रहे थे, उस वक्त यूपी में हुए सहकारी बैंकों के चुनाव में उन्हें करारी शिकस्त का मुंह देखना पड़ा। उत्तर प्रदेश जिला सहकारी बैंक के सभापति पद की 39 में से 38 सीटें बीजेपी के खाते में आ गई हैं।