खंडा के बारे में ये जानकारी भी मिली है कि वो वारिस पंजाब दे संगठन के मुखिया और फिलहाल फरार चल रहे अमृतपाल सिंह का हैंडलर भी है। अवतार सिंह खंडा ब्रिटेन में भारत विरोधी गतिविधि के लिए फंड उगाहने का काम भी करता रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब ब्रिटिश पुलिस ने किसी खालिस्तानी को गिरफ्तार किया है।
अमृतपाल सिंह ने इस साल फरवरी में किरणदीप कौर से शादी की थी। शादी के दौरान की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें अमृतपाल सिंह का चेहरा तो दिख रहा है, लेकिन किरणदीप कौर का चेहरा नहीं दिखता। किरणदीप कौर के बारे में पंजाब पुलिस और केंद्रीय खुफिया एजेंसियां और पड़ताल करने में जुटी हुई हैं।