Assembly Election Result 2023: तेलंगाना में भी एक्सिस माई इंडिया का सीट अनुमान बिल्कुल सही साबित हुआ। एक्जिट पोल में केसीआर की पार्टी बीआरएस के सत्ता से पतन का अनुमान लगाया था और दक्षिणी राज्य में कांग्रेस के सत्ता में काबिज होने की भविष्यवाणी की थी। एक्सिस माई इंडिया का एक्जिट पोल यहां भी सही साबित हुआ। पोल में BRS के 34-44 सीटें, कांग्रेस को 63-73 सीटें जीतने का अनुमान लगाया था। वहीं भाजपा के 4-8 सीटें और ओवैसी की AIMIM के 5-7 सीटें मिलने की भाविष्यवाणी की थी।
30 नवंबर को जो एक्जिट पोल के नतीजे आए, उनसे कहीं कांग्रेस तो कहीं बीजेपी के पक्ष में माहौल बनते बताया गया। अब आज नतीजे ये तय करेंगे कि एक्जिट पोल के ये नतीजे कितने सटीक रहे। इसकी वजह ये है कि पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है, जब एक्जिट पोल से बिल्कुल उलट चुनावों के नतीजे निकले हैं।
वोटिंग के नतीजे आने पर पता चलेगा कि किस राज्य में किसकी सरकार बनने जा रही है। इन चुनावों में चारों राज्यों में तमाम दिग्गज नेता भी मैदान में हैं। इनकी किस्मत का पता भी आज शाम तक चलने वाला है। तो देखते हैं कि किस राज्य की किस सीट से कौन से दिग्गज नेता ने चुनाव लड़ा है।
मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा के लिए हुए चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं। मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं। राजस्थान में 200 में से 199 सीटों पर चुनाव हुए हैं। छत्तीसगढ़ में 90 और तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए लोगों ने वोट डाले थे। इनकी गिनती आज होगी।
तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों के लिए आज वोटिंग चल रही है। 2200 से ज्यादा उम्मीदवार अपनी किस्मत यहां आजमा रहे हैं। जनता किसे चुनती है, इसका पता 3 दिसंबर को वोटों की गिनती के बाद पता चलेगा। यहां सत्तारूढ़ बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबले हो रहे हैं।
तेलंगाना की 13 सीटों पर नक्सली गतिविधियों के कारण सुबह 7 से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। बाकी 106 सीटों पर शाम 5 बजे तक मतदान कराया जाएगा। इस बार कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से चंद्रशेखर राव की बीआरएस को कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद राजनीतिक विश्लेषक लगा रहे हैं।
तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों के लिए गुरुवार यानी कल वोटिंग होगी। तेलंगाना के गठन के बाद से लगातार 2 बार यहां के. चंद्रशेखर राव की बीआरएस (पहले टीआरएस) की सरकार है। इस बार भी चंद्रशेखर राव सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। हालांकि, उनको बीजेपी और कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल रही है।
मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान के विधानसभा चुनाव की वोटिंग हो चुकी है। अब 30 नवंबर को तेलंगाना की 119 सीटों के लिए वोटिंग होनी है। इन सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर की शाम तक आ जाएंगे। तेलंगाना गठन के बाद से चंद्रशेखर राव ही यहां के सीएम पद पर हैं।
Telangana Assembly Elections: केटीआर ने खुलासा किया कि उन्हें 1996 में लोकसभा टिकट से वंचित कर दिया गया था जब वह मौजूदा प्रधान मंत्री बनने के इच्छुक थे। उन्होंने कहा, "मैं प्रियंका गांधी को याद दिलाना चाहूंगा कि उनके (राव के) निधन के बाद, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने उनके पार्थिव शरीर को 24 अकबर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में लाने की अनुमति नहीं दी थी।"
कर्नाटक के बल्लारी में जींस बनाने वाले उद्योगों के लिए बिजली कटौती का मसला भी पोस्टरों में उठाया गया है। कर्नाटक में कांग्रेस ने बीते दिनों विधानसभा चुनाव जीतकर सरकार बनाई थी। उसी के बाद राज्य में बल्लारी समेत कई जगह बिजली कटौती होने की खबरें आई थीं।