इससे पहले भी खालिस्तान समर्थक भारत के दूतावासों और उच्चायोगों को हिंसक निशाना बनाते रहे हैं। तब की सरकारें सिर्फ संबंधित देश की सरकारों से विरोध ही जताती थी। ऐसा पहली बार है कि भारत सरकार विदेश में बैठे इन तत्वों से एनआईए के जरिए सख्ती से निपटने जा रही है। इससे इनके हौसले पस्त करने की तैयारी है।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि केंद्र सरकार ने लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने प्रदर्शन और तोड़फोड़ के मामले की जांच एनआईए को सौंपी है। दिल्ली पुलिस ने पहले इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी। अब एनआईए इसी एफआईआर को लेकर जांच करेगी। फिर इन लोगों के खिलाफ भारत सरकार कानूनी कार्रवाई कर सकती है।