Congress: कैबिनेट मंत्री जी किशन रेड्डी ने लिखा, "5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में इस पल का जश्न मना रहा हूं।" उन्होंने घोषणा की कि भारत प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के तहत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
इससे पहले कई बार दुनियाभर की अर्थव्यवस्था के आंकड़े आए थे। इनमें बताया गया था कि भारत की अर्थव्यवस्था सभी बड़े देशों से ज्यादा रही है। यहां तक कि चीन, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देश भी जीडीपी के आंकड़ों में भारत से पीछे थे। वित्त मंत्रालय के अनुसार कमजोर मैन्युफैक्चरिंग, मांग और निर्यात में कमी से अर्थव्यवस्था पर दबाव है।
Rahul Gandhi: राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना और अर्थव्यवस्था(Economy of India) को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने मोदी सरकार(Modi Government) के नए कृषि कानूनों के खिलाफ तीखा हमला बोला था।