राजू पाल

नई दिल्ली। उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी अतीक अहमद गुजरात से यूपी लाया जा रहा है। इस सफर में...

Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज शूटआउट केस में प्रवर्तन निदेशालय की एंट्री हो गई है। माफिया अतीक अहमद के सहयोगी बिल्डरों पर अब ED शिकंजा कसेगी। सूत्रों के मुताबिक, अतीक अहमद के घर पर जो लोग हर महीने रकम पहुंचते थे। उनके बारे में जांच पड़ताल की जा रही है। यानी कि अतीक के परिजनों को मोटी रकम पहुंचने वाले भी ईडी के रडार में आ गए है।

Brijesh Pathak On Akhilesh : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपराधियों की नर्सरी रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रतिबद्धता के साथ अपराध, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रही है। प्रयागराज की घटना में सारे दोषी पकड़े जाएंगे, और इन सभी को कानून के तहत सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।


Warning: Undefined variable $page_text in /data1/www/hindinewsroompostcom/wp-content/themes/newsroomcmsupdated/archive.php on line 30

Warning: Undefined variable $args in /data1/www/hindinewsroompostcom/wp-content/themes/newsroomcmsupdated/archive.php on line 31