Shark Tank India 2: पूरा देश 8 मार्च को महिला दिवस मना रहा है ऐसे में शार्क नमिता ने भी महिला दिवस पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर कर लोगों को बधाई दी और एक सवाल खड़ा किया। चलिए जानते है पूरा मामला
Shark Tank India 2: शो में दो पिचर आए जिन्होंने अपने बिजनेस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पैंडमिक में लोगों ने क्या-क्या नहीं खोया, कुछ लोग घर पर बैठ कर थाली पिटते रहे तो वहीं कुछ घर बैठे ऑनलाइन काम कर रहा था। लेकिन ये दोनों पिचर काफी परेशान थे
Shark Tank India: इस बार एक ऐसा प्रोडक्ट सामने आया जिसे सुनकर सभी शार्क खुश हुए। दरअसल, अरूण अग्रवाल जो कि जनित्री नाम के ब्रैंड के फाउंडर है, इन्होंने दूरस्थ भ्रूण-मातृ निगरानी के लिए एक डिवाइस का इन्वेंट किया है जो कि शार्क को काफी पसंद आ रही है। हालांकि, इसके लिए सारे शार्क आपस में भिड़ते भी दिखाई दिए।