शिवराज पाटिल

Ghulam Nabi Azad: 19 विपक्षी दलों द्वारा नए संसद भवन के पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन का विरोध किए जाने पर अब बीजेपी की भी प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। इस पूरे मामले पर केंद्र केंद्र सरकार में मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि ये विपक्ष की तरफ से एक निराधार बहस उठाने का प्रयास मात्र है। ये कोई नई बात नहीं है, इसके आलावा ऐसा भी नहीं है कि इनके शासन काल में इनके प्रधानमंत्रियों के द्वारा ऐसे उद्घाटन नहीं किए गए हों। सिर्फ बीजेपी सरकार पर ही सवाल उठाने हैं तो ये सही मुद्दा नहीं है।

Jammu-Kashmir: बता दें कि साल 2005 से  2008 तक गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे थे। उसी दरमियान गुलाम नबी आजाद ने तत्कालीन प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की घाटी में नेताओं के आतंकियों के साथ संबंध बारे में अवगत कराया था। लेकिन उनकी इस रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव से पहले पार्टी के ही वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी कहा था कि जो भी इस पद पर बैठेगा, उसे गांधी परिवार से बातचीत कर ही काम करना होगा। इन्हीं सब बयानों से साफ लग रहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे को आजादी से मन मुताबिक काम करने को शायद ही मिले। विपक्षी बीजेपी भी पहले ये बात कह चुकी है।

शिवराज पाटिल ने गुरुवार को कांग्रेस की ही नेता रहीं मोहसिना किदवई के किताब के विमोचन पर भगवदगीता और कुरान का हवाला देकर विवादास्पद टिप्पणी की थी। पाटिल ने कहा था कि भगवान कृष्ण ने भी अर्जुन को जेहाद करने के लिए कहा था। इस पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेर लिया था। बीजेपी ने कहा था कि कांग्रेस लगातार हिंदुओं और देवी-देवताओं का अपमान करती रही है।

Shivraj Patil comment: उन्होंने कहा कि, भगवान श्रीराम की सेना द्वारा बने रामसेतु को काल्पनिक बताने का दावा कांग्रेस की ओर से ही किया गया था। कांग्रेस ने ही हिंदू आतंकवाद और भगवा आतंकवाद की थ्योरी गढ़ी और कांग्रेस नेता तथा पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद ने तो हिंदुत्‍व की तुलना आतंकी संगठनों बोको हरम और इस्‍लामिक स्‍टेट से कर डाली थी।

Shivraj Patil: शिवराज पाटिल ने गीता में जिहाद वाले बयान पर न्यूज एजेंसी एनआईए को सफाई देते हुए कहा, हिंदू धर्म में जिहाद जो है वो किसी भी सही बोलने वाले आदमी को मारेंगे तो वो जिहाद है। आप महात्मा गांधी को मारेंगे तो वो जिहाद है। इस दौरान कांग्रेस नेता पत्रकार पर भड़कते हुए दिखाई दिए।


Warning: Undefined variable $page_text in /data1/www/hindinewsroompostcom/wp-content/themes/newsroomcmsupdated/archive.php on line 30

Warning: Undefined variable $args in /data1/www/hindinewsroompostcom/wp-content/themes/newsroomcmsupdated/archive.php on line 31