म्यांमार के इरावेदी और मिज्जिमा न्यूज के मुताबिक तबाइन गांव में बौद्ध मठ में ये स्कूल है। स्कूल प्रबंधन की सदस्य ने बताया कि हेलीकॉप्टरों से हमले के बाद सेना के जवान स्कूल आए और वो बच्चों के शव ले गए। इन शवों को 11 किलोमीटर दूर एक दूसरे गांव में दफनाया गया। स्कूल की इमारत पर हमले के बाद चारों तरफ खून ही खून बिखरा दिख रहा था।