अनिल देशमुख

Maharashtra: जब उन्होंने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपए वसूली करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई थी। इसके बाद  परमबीर सिंह ने अदालत का भी  दरवाजा खटखटाया था।  वहीं, अब  परमबीर को लेकर शिंदे सरकार यह फैसला किया है। जिसे लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल की संभावना जताई जा रही है।

Anil Deshmukh Released : अनिल देशमुख के बाहर आने से पहले रिहाई की सभी औपचारिकताएं को पूरा किया गया तथा उसके बाद जमानत राशि भरने के बाद देशमुख को बुधवार शाम को जेल से रिहा कर दिया गया। उनके वकील अनिकेत निकम ने कहा कि सीबीआई ने उन्हें जमानत देने के आदेश को रोकने के लिए कल एक और अर्जी दी थी।

Anil Deshmukh: बॉम्बे हाईकोर्ट ने 1 लाख के मुचलके पर अनिल देशमुख की जमानत मंजूर की, लेकिन 10 मिनट बाद ही 10 दिन के लिए बेल को रोक दिया। इससे पहले हाईकोर्ट ने नवंबर में अनिल देशमुख को एक आरोप में जमानत दे दी थी। लेकिन दूसरे केस में जमानत न मिलने की वजह से अनिल देशमुख जेल से छूट नहीं पाए थे।

मोहित कंबोज ने ट्वीट किया है कि एनसीपी का एक और बड़ा नेता जल्दी ही जेल जाने वाला है। इससे पहले मोहित ने ट्वीट कर भविष्यवाणी की थी कि नवाब मलिक और अनिल देशमुख जेल जाएंगे और दोनों नेताओं को जेल जाना पड़ा। मोहित के इस ट्वीट पर बीजेपी मजे ले रही है।

परमबीर ने अपने बयान में ये भी कहा है कि उन्होंने अनिल देशमुख के गलत कामों के बारे में सीएम उद्धव, अजित पवार, शरद पवार और कुछ अन्य लोगों को पहले ही जानकारी दे दी थी और ये सारे लोग पूरे मामले से वाकिफ थे। बता दें कि सचिन वाजे इस मामले में सरकारी गवाह बन चुका है।

Maharashtra: परमबीर सिंह ने देशमुख पर मुंबई में बार और रेस्तरां से हर महीने 100 करोड़ रुपये लेने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था। ये आरोप उन्होंने पुलिस कमिश्नर के पद से हटाए जाने के बाद लगाए थे।

Mukesh Ambani Antilia case: उधर सचिन वाजे केस को लेकर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। ये मुलाकात दिल्ली के आवास पर हुई। सूत्रों की मानें तो अब परमबीर सिंह के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख की कुर्सी पर भी खतरा मंडराने लगा है।

दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में है। अब इस मामले पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल अनिल देशमुख ने जांच कराने का आश्वासन दिया है।

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को कहा कि बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है क्योंकि मुंबई पुलिस इस प्रकरण की जांच में सक्षम है।

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने ट्विटर पर लिखा- "माननीय मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी के साथ चर्चा के बाद श्री अमिताभ गुप्ता, प्रधान सचिव (विशेष) को जांच होने तक तत्काल प्रभाव से अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया गया है। जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा सके।"