अन्ना हजारे

अन्ना हजारे भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में अरविंद केजरीवाल और उनके साथियों के गुरु रहे थे। बाद में अरविंद केजरीवाल ने जब दिल्ली की सत्ता हासिल की, तो अन्ना हजारे नेपथ्य में चले गए। एक-दो बार अरविंद केजरीवाल ने अन्ना से मुलाकात जरूर की, लेकिन लंबे समय से अन्ना से फिर उन्होंने बात नहीं की।

Anna Hazare : अन्ना हजारे ने कहा, '2018 में मैं दिल्ली के रामलीला मैदान में भूख हड़ताल पर बैठा। तत्कालीन सीएम फडणवीस ने राज्य में लोकायुक्त अधिनियम लागू करने का वादा किया था, लेकिन तब यह पूरा नहीं हुआ।

महाराष्ट्र में नया सियासी खेल एकनाथ शिंदे सरकार खेलने जा रही है। शिंदे सरकार ने राज्य में लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए कानून बनाने का फैसला किया है। ये जानकारी रविवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की। उन्होंने बताया कि लोकायुक्त की नियुक्ति को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल गई है।

Lokayukt Act In Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''लोकायुक्त बिल इसी सत्र में लाया जाएगा। अन्ना हजारे ने मांग की थी कि राज्य में अधिकारिता प्राप्त करने वाला लोकायुक्त का कानून आना चाहिए। हमने अन्ना हजारे की कमेटी बनाई थी, जो सिफारिश दी है उसको स्वीकारा है और ये कानून तैयार किया है।''

Anna Hazare Protest: पिछले महीने उन्होंने कहा था कि किसानों से संबंधित मांगों को अगर केन्द्र सरकार(Modi Government) नहीं मानती है तो वह भूख हड़ताल शुरू करेंगे। 83 वर्षीय समाजसेवी अन्ना हजारे(Anna Hazare) ने आगे कहा था कि यह उनका आखिरी आंदोलन होगा।

Anna Hazare: अन्ना हजारे(Anna Hazare) ने अपनी चिट्ठी में कहा कि किसानों की मांगों पर तत्कालीन कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने रालेगणसिद्धी में आकर लिखित आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक इसका पालन नहीं हुआ है।

Anna Hazare: किसानों(Farmers)पर पानी के फव्वारे से बौछार करने पर अन्ना(Anna Hazare) ने कहा कि, देश के अन्नदाता पर इस तरह की कार्रवाई ठीक नहीं है। आज जो किसानों के साथ हो रहा है, उसे सुलझाना जरूरी है।

बता दें कि आदेश कुमार गुप्ता(Adesh Gupta) ने अन्ना हजारे(Anna Hazare) से कहा, आपसे प्रार्थना है कि फिर से दिल्ली आकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाइए और इस आंदोलन में हमारा साथ दीजिए।

दिल्ली चुनाव को लेकर एक आम आदमी ने अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा कि, जो शख्स अन्ना हजारे का नहीं हुआ वो किसी और का क्या होगा।