अमेरिका दौरा

मोदी ने इस दौरे में भारत के लिए अमेरिका से काफी कुछ हासिल किया है। अमेरिका की जीई कंपनी ने भारत में लड़ाकू विमान के इंजन बनाने का फैसला किया है। इसके अलावा अमेरिका से हथियारबंद एमक्यू9 बी प्रीडेटर ड्रोन खरीदने का भी समझौता भारत ने किया है। अमेजन, गूगल और बोइंग ने ज्यादा निवेश का एलान किया है।

रुस का जिक्र कर पीएम मोदी ने स्पष्ट कर दिया कि मेरी पुतिन एक या दो बार नहीं, बल्कि कई मर्तबा बात हो चुकी है। दोनों देशों के बीच किसी भी प्रकार का विवाद नहीं है। मेरी उनसे इस बीच कई मर्तबा मुलकात हो चुके हैं। ध्यान दें कि जी -7 सम्मेलन में पीएम मोदी की पुतिन से मुलाकात हुई थी।

है। ग्लोबल टाइम्स ने अपने संपादकीय में लिखा है कि भारत को अमेरिका चीन के खिलाफ ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहा है। ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि मोदी की अमेरिका की ये पहली राजकीय यात्रा है। भारत के साथ साझेदारी कर अमेरिका खुद को मजबूत करना चाहता है और दुनिया में चीन के विकास को रोकना चाहता है।