अर्पिता मुखर्जी

ईडी ने सोमवार पूरी रात मानिक से कोलकाता स्थित दफ्तर में पूछताछ की थी। मानिक भट्टाचार्य पहले पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष थे। इससे पहले भर्ती घोटाले में ममता के मंत्री रहे पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी एक्टर अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया था। अर्पिता के दो फ्लैट पर ईडी ने छापा भी मारा था।

हालांकि, दो अगस्त को दोनों आरोपियों को हिरासत में भेजा गया था, जहां दोनों से मामले के संदर्भ में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। बता दें कि बीते दिनों अर्पिता इस पूरे मामले में इस कदर बदहवाश हो गई थी कि कुछ भी कहने से गुरेज कर रही थी। यहां तक वे बेसुध भी हो गई थी। जिसके बाद उन्हें तत्काल उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

ईडी के सूत्रों ने बताया है कि शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच की जद में अभी और भी लोग आ सकते हैं। अर्पिता के फ्लैट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की पड़ताल जांच एजेंसी कर रही है। जो भी लोग अर्पिता के यहां आते-जाते दिखाई देंगे, उन सभी को ईडी पूछताछ के लिए बुला सकती है।

West Bengal: बताया जा रहा है कि जब शिक्षक घोटाले के आरोपी पार्थ चटर्जी को मेडिकल चेकअप के लिए ईएसआई अस्पताल लाया गया था। उसी दौरान महिला का गुस्सा फूट पड़ा और महिला ने पार्थ चटर्जी पर चप्पल फेंककर मारी।

ED Raid: ईडी के छापे में कई चीजें बरामद होती हैं। इनमें पेपर डॉक्यूमेंट्स, कैश और अन्य कीमती सामान जैसे सोने-चांदी के गहने मिल सकते हैं। ईडी की छापेमारी में जब्त की गई चीजों का सबसे पहले पंचनामा तैयार करती है। पंचनामा जांच एजेंसी का IO यानि इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर बनाता है। पंचनामे पर दो स्वतंत्र गवाहों के दस्तखत होते हैं। साथ ही इस पर जिस व्यक्ति का सामान जब्त होता है, उसके भी साइन लिए जाते हैं।

ईडी पहले ही अर्पिता के दो फ्लैट पर छापा मारकर करीब 50 करोड़ रुपए नकदी, विदेशी मुद्रा और कई किलो सोना बरामद कर चुकी है। अर्पिता की एक महंगी कार भी जब्त की गई है। चार और कारों की तलाश जारी है। वहीं, ममता की सरकार और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कई और लोग भी शिक्षक भर्ती घोटाले में फंसते नजर आ सकते हैं।

शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपों में घिरे पश्चिम बंगाल सराकर में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। आइए, आपको विस्तार से बताते हैं कि उन्होंने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में क्या कुछ कहा है।

SSC Scam: इन छापेमारियों में अब तक ईडी के हाथ करोड़ों का कैश हाथ लग चुका है वहीं, अब ईडी की रेड के बाद अर्पिता मुखर्जी की चार कारें गायब बताई जा रही हैं। ईडी सूत्रों की मानें तो अर्पिता की ये चारों कारें उसके डायमंड सिटी कॉम्प्लेक्स से गायब होने की बात कही जा रही है।

WBSSC Scam: इतना ही नहीं, ईडी द्वारा नोट गिनने के लिए मंगाई गई मशीनें भी कम पड़ गईं थीं। उधर, अर्पिता के एक और फ्लैट पर भारी मात्रा में नोटों का अंबार होने की संभावना जताई जा रही है, जिसे देखते हुए माना जा रहा है कि ईडी का अगला कदम अर्पिता का अगला फ्लैट हो सकता है। उधर, अर्पिता की मां ने अपनी बेटी की इस कृत्य पर कहा कि मैं हैरान हूं कि मेरी बेटी के पास इतना सबकुछ था।

शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी की गिरफ्त में आने और अपनी करीबी के घर से अकूत संपत्ति और घोटाले के दस्तावेज बरामद होने के बाद भी पार्थ चटर्जी को ममता बनर्जी ने अब तक मंत्री पद से नहीं हटाया है। पार्थ को तृणमूल महासचिव के पद से भी नहीं हटाया गया है। बीते शनिवार से सारे मामले में ईडी की जबरदस्त कार्रवाई चल रही है।