अर्बन नक्सल

मोदी ने कहा कि झारखंड, बिहार, ओडिशा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र में नक्सलियों ने वहां के आदिवासी इलाकों में पैठ बना ली। जिसके कारण आदिवासियों की जिंदगी नरक हो गई। उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता को ये ध्यान रखना चाहिए कि ऐसे तत्व और उनके समर्थक किसी सूरत में गुजरात में पैठ न बना सकें।

पीएम मोदी ने सूबे की जनता को सतर्क रहने का सुझाव दिया। उन्होंने लोगों से अर्बन नक्सलियों को सतर्क रहने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता से कहा कि कुछ अर्नब नक्सलियों के भेष में आकर हमारे लोगों के बीच अपनी पैठ जमाते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन मैं आप सभी लोगों को सतर्क करने के लिए आया हूं कि आप लोग सतर्क रहिए।

Farmer Protest: पोस्टर्स में जिन लोगों को रिहा करने की बात कही गई है, उनमें यूएपीए(UAPA) के तहत गिरफ्तार हुए शरजील इमाम का भी जिक्र है। बता दें कि शरजील इमाम(Sharjeel Imam) ने असम को भारत से काटने की बात की थी।