आरोपी आफताब पूनावाला

आफताब ने इस साल 18 मई को श्रद्धा वालकर की हत्या कर दी थी। उसने लाश के 35 टुकड़े किए थे। लाश के टुकड़े रखने के लिए नया फ्रिज खरीदा था। हर रात वो एक-दो टुकड़े ले जाकर महरौली के जंगल में फेंकता रहा। उससे पूछताछ के बाद लाश को काटने में इस्तेमाल हथियार बरामद हो चुका है। हड्डियां भी जंगल से मिली हैं।

मुंबई में वसई पुलिस ने बताया है कि श्रद्धा वालकर ने साल 2020 की 23 सितंबर को आफताब के खिलाफ जो तहरीर दी थी, उसे 26 दिन बाद वापस ले लिया था। पुलिस के मुताबिक उस शिकायती चिट्ठी पर कार्रवाई शुरू की गई थी, लेकिन श्रद्धा के शिकायत वापस लेने के बाद कार्रवाई बंद कर दी गई।

आफताब के नारको टेस्ट के लिए पुलिस ने कोर्ट में अर्जी दी थी। कोर्ट ने इस पर आफताब से पूछा था कि वो नारको के लिए तैयार है या नहीं? आरोपी ने टेस्ट कराने की हामी भरी थी। जिसके बाद कोर्ट ने 5 दिन में उसका नारको टेस्ट कराने के आदेश पुलिस को दिए थे। नारको टेस्ट के नतीजों को कोर्ट में सबूत माना जाता है।

Latest