इकबाल अंसारी

Iqbal Ansari On Pran Pratishtha: भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भी इकबाल अंसारी के तमाम बयान आए थे। उन्होंने भगवान राम का मंदिर बनने पर खुशी जाहिर की थी। बाबरी मस्जिद हासिल न होने का उनको कोई गम नहीं है। हिंदू पक्ष से इकबाल अंसारी के संबंध हमेशा अच्छे रहे।

Iqbal Ansari Appeal To Muslim Community : उन्होंने यह कहते हुए निष्कर्ष निकाला कि वह इस विवाद में शामिल नहीं हैं और इसका हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। मंदिर में भगवान राम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के जश्न के संबंध में, अंसारी ने टिप्पणी की कि यह अयोध्या के लिए विशिष्ट मामला है, और सभी को परस्पर सम्मान के साथ रहना चाहिए। उन्हें इसमें भाग लेने के लिए निमंत्रण मिला लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका उनके व्यक्तिगत संबंधों या पड़ोसियों से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें अकेले आमंत्रित किया गया है और वह अकेले ही इसमें शामिल होंगे।

कुछ दिन पहले खबर सामने आई थी कि मस्जिद के लिए जो जमीन मिली है उसपर जो निर्माण होगा वो बाबर के नाम से होगा। इसी को लेकर इकबाल अंसारी( Iqbal Ansari) ने साफ कर दिया है कि बाबर(Babar) से हमारा कोई संबंध नहीं है और ना ही उसके नाम से कोई निर्माण होगा।

उन्होंने कहा कि सभी निमंत्रण प्राप्त करने वालों को भूमि पूजन प्रांगण में सुबह 10:30 बजे तक आ जाना अनिवार्य है। इसके बाद किसी को भी किसी भी कीमत पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी को प्रधानमंत्री के आगमन के दो घंटे पहले तक पहुंचना होगा।

राम जन्म भूमि भूजन कार्यक्रम को लेकर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

ज्ञात हो कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तरफ से भेजे गए इस आमंत्रण पत्र में लिखा है श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का भूमिपूजन और कार्यारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर कमलों के द्वारा होगा।

अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ओली को तो अपने धर्म के बारे में जानकारी नहीं है। नेपाल में हिंदू विरोधी कार्य किया जाता है। वहीं नेपाल के प्रधानमंत्री अयोध्या के बारे में नहीं जानते, न ही वह अयोध्या कभी घूमे हैं।

बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे मोहम्मद इकबाल अंसारी ने सरकार से सीबीआई की विशेष अदालत में चल रहे बाबरी मस्जिद विध्वंस केस को खत्म करने की मांग की है। 

बाबरी मस्जिद पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने तबलीगी जमात पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।