इस्लामी देश

जॉनी मूर ने कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को अपनी ऊर्जा भारत की आलोचना की जगह उसकी तारीफ में लगाने की जरूरत है। जॉनी मूर ने कहा कि मानवीय इतिहास की बात करें, तो भारत सबसे ज्यादा विविधता वाला देश है। उन्होंने कहा कि जैसे अमेरिका भी बिल्कुल ठीक देश नहीं है, वैसे ही भारत भी नहीं है।

निर्मला सीतारमण ने ये भी कहा कि मैं सावधानी के साथ बोल रही हूं। हम अमेरिका के साथ अच्छी दोस्ती चाहते हैं, लेकिन वहां से भारत की धार्मिक सहिष्णुता के बारे में टिप्पणियां की जाती हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि शायद उनके कारण 6 मुस्लिम बहुल देशों में जंग के हालात बन गए थे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हजारों बम तब गिराए गए थे।

अब इन देशों की ओर से भारत से गेहूं मांगे जाने से खुलासा हो गया है कि किस तरह नूपुर और पैगंबर का नाम लेकर दुनिया में भारत को बदनाम करने की साजिश रची गई और इस्लामी देशों का हवाला देकर भारत के मुसलमानों को उकसाकर हिंसा कराई गई।

इस्लामी देशों में नूपुर के बयान पर नाराजगी को देखते हुए पहले बीजेपी ने एक बयान भी जारी किया था। पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने इस बयान में कहा था कि बीजेपी सभी धर्मों का सम्मान करती है। उन्होंने कहा था कि किसी भी धार्मिक शख्सियत के अपमान की भी पार्टी निंदा करती है।

ये सारा मामला नूपुर शर्मा के टीवी चैनल के डिबेट में पैगंबर के बारे में दिए गए बयान के बाद शुरू हुआ था। नूपुर ने पैगंबर की पत्नी बीबी आयशा के बारे में टिप्पणी की थी। जबकि, दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता रहे नवीन कुमार जिंदल ने इसी बारे में अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था। अरब देशों ने कल इसके खिलाफ आवाज उठाई थी। इसके बाद बीजेपी ने नूपुर और नवीन को पार्टी से निलंबित कर दिया था।