उदयपुर हत्याकांड

Udaipur Murder Case: एनआईए ने कन्हैयालाल हत्या मामले में सातवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इसका नाम फरहाद मोहम्मद शेख है और इसकी उम्र 31 साल की बताई जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक गौस और रियाज ने जो स्लीपर सेल बनाया था, उसमें शामिल लोग उदयपुर और आसपास के इलाकों के रहने वाले हैं। जांच एजेंसी इनके ठिकानों पर छापे मार रही है। ज्यादातर आरोपियों के बारे में पता चला है कि वे खांजीपीर, सवीना और सिलावटवाड़ी इलाके के हैं।

इससे पहले गुरुवार को खबर आई थी कि उदयपुर हत्याकांड के आरोपी रियाज ने मुंबई में 2008 को हुए आतंकी हमले की तारीख से मिलता हुआ नंबर अपनी बाइक के लिए लिया था। उसकी बाइक का नंबर 2611 है। वहीं, मुंबई पर आतंकी हमले की तारीख 26/11 है।

नूपुर शर्मा के समर्थन की वजह से इस्लामी कट्टरपंथियों के हाथ सिर्फ राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल ने ही जान नहीं गंवाई। इसी वजह से महाराष्ट्र के अमरावती में भी एक हिंदू की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक का नाम उमेश प्रह्लादराव कोल्हे था।

मुंबई में साल 2008 की 26 नवंबर यानी 26/11 को ही भीषण आतंकी हमला हुआ था। जब समुद्र के रास्ते पहुंचे पाकिस्तानी आतंकी अजमल आमिर कसाब और उसके 9 साथियों ने ताज होटल और अन्य जगह हमले किए थे। इन हमलों में तमाम लोगों की मौत हुई थी।

राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या के मामले में पकड़े गए मोहम्मद रियाज अंसारी और मोहम्मद गौस के बारे में लगातार सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। इससे लग रहा है कि दोनों के पाकिस्तानी आतंकियों से पुराने रिश्ते रहे हैं। एक मौलवी से भी इनके तार जुड़ रहे हैं।

Rajasthan: अब जरा इस माजरे में गहलोत साहब की हिमाकत देखकर आपका गुस्सा सांतवे आसमान पर न पहुंचा जाए तो कहिएगा हमसे...हत्या हुई राजस्थान में...शासन-व्यवस्था की बागडोर है गहलोत साहब के कांधे पर और जनाब भड़क रहे हैं पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर। वाह रे भइया वाह। जरा साहब के लिए ताली ठोंकिए।

Latest