उद्धव ठाकरे गुट

राजन सालवी कोंकण के राजापुर से विधायक हैं। उन्होंने मीडिया से कहा कि अगर बारसू में रिफायनरी लगेगी, तो स्थानीय लोगों को उसमें रोजगार मिलेगा। सालवी ने कहा कि कोंकण इलाके के ज्यादातर युवा रोजगार के लिए मुंबई में रहते हैं। अगर ये प्रोजेक्ट लगा, तो उनको बाहर नहीं जाना होगा।

Maharashtra: हालांकि इससे पहले चुनाव आयोग शिंदे द्वारा भेजे गए तीनों चुनाव चिन्ह को खारिज कर दिया था। जिसमें एकनाख खेमे ने त्रिशूल, उगता सूरज और गदा ये तीन चिन्ह इलेक्शन कमीशन को भेजे थे। मगर उन्होंने दो चिन्ह त्रिशूल और गदा को धार्मिक संकेत होने की वजह से खारिज कर दिया था।