उमेश पाल मर्डर केस

नई दिल्ली। प्रयागराज के उमेश पाल मर्डर केस में चौका देने वाला खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक हत्या से...

Atiq Ahmed: जानकारी के मुताबिक संदिग्ध महिला प्रयागराज के करेली इलाके रहने वाली है। वो मुस्लिम समाज से तालुक रखती है। प्राथमिक जांच में ये भी खबर मिली है कि माफिया अतीक ने इस महिला के परिवार वालों के ऊपर काफी एहसान किया था।

Umesh Pal Case: गौरतलब है कि 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज में सारेआम बम बरसाकर खौफ मचाने वाले गुड्डू मुस्लिम पर अब तक ये सनसनीखेज खुलासा हुआ है। उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी और पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम को अतीक गैंग का सबसे खतरनाक गुर्गा बताया जाता है।

Uttar Pradesh: इस वीडियो में शाइस्ता बिना बुर्के के नजर आ रही है। ये वीडियो उमेश पाल शूटआउट केस से पहले का है। बताया जा रहा है कि अतीक अहमद के करीबी रिश्तेदार के यहां शादी थी।

एनकाउंटर के दौरान असद को दो गोलियां लगी थीं, जो कि उसकी छाती को चीड़ते हुए पार हो गई थी। असद को पहली गोली गर्दन में लगी थी। वहीं, गर्दन में लगी गोली फंस गई थी। उधर, गुलाम के पीठ पर गोली लगी थी, जो कि उसके छाती को चिड़ते हुए आगे निकल गई थी।

Uttar Pradesh: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अतीक अहमद का भाई अशरफ उसके बेटे अली अहमद को पिस्टल देते है और उसके हवा में फायरिंग करने के लिए बोलता है। जिसके बाद अतीक का बेटा हवा में गोलियां दागना शुरू कर देता है। बता दें कि हर्ष फायरिंग जिस पर कानूनी रूप से प्रतिबंध लगा हुआ है।

Atiq Ahmed: उन्होंने दो टूक कहा कि प्रदेश में गाड़ी नहीं पलटती है, बल्कि अपराधी पलटते हैं। इसके अलावा उन्होंने एनकाउंटर वाले मुद्दे पर अपनी रुख स्पष्ट कर दिया। कहा कि अगर कोई अपराधी पुलिस के विरुद्ध हथियार उठाता है, तो जवाब में हम भी जवाब में हथियार उठाने से गुरेज नहीं करते।

Umesh Pal Murder Case: खबरों के मुताबिक पुलिस ने कुख्यात अपराधी वाहिद की घेराबंदी की। जिसके बाद उसने बचने के प्रयास में पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। वहीं मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई। जिसमें अतीक अहमद के गुर्गे के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने वहीद को धर दबोचा लिया। सूत्रों के मुताबिक, उसे अस्पताल लेकर जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

Umesh Pal Case : अपराधी जाकिर का भी पुराना रिकॉर्ड रहा है। जाकिर को 8 साल पहले पत्नी के कत्ल के आरोप में जेल भेजा गया था। कुछ महीने पहले ही वो जमानत पर जेल से छूट कर आया था। जिसके बाद अब उसका शव कौशांबी में एक खेत से लावारिस हालत में मिला।

Umesh Pal Murder Case: खबर है कि पुलिस ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के उस मुस्लिम हॉस्टल को सील कर दिया है, जहां कथित तौर उमेश को मौत के घाट उतारने की पूरी प्लानिंग की गई थी। बता दें कि बीते दिनों पुलिस ने सदाकत खान को मामले में गिरफ्तार किया था। बता दें कि सदाकत पर इस हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है।