ओआईसी

India Slams OIC: रामनवमी पर बिहार, पश्चिम बंगाल सहित अलग-अलग हिस्सों में हुई हिंसा पर चिंता जाहिर की है। हाल ही में OIC की  तरफ से बयान जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है भारत में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा से चितिंत है। इतना ही नहीं OIC ने इस हिंसा को इस्लामोफोबिया से जोड़ दिया। वहीं भारत ने OIC की इस करतूत का मुहंतोड जवाब भी दिया है। इतना ही नहीं भारत ने मुस्लिम देशों के संगठन पर जमकर बरसा भी है।

OIC: अगर उसकी तरफ से भारत के आंतरिम मामलों में हस्तक्षेप करने की दुस्साहस किया जाएगा, तो भारत की तरफ से कड़ी कार्रवाई करने से गुरेजे नहीं किया जाएगा। ओआईसी की यह हरकत पूरी तरह से अस्वीकार्य है।

इस्लामी देशों में नूपुर के बयान पर नाराजगी को देखते हुए पहले बीजेपी ने एक बयान भी जारी किया था। पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने इस बयान में कहा था कि बीजेपी सभी धर्मों का सम्मान करती है। उन्होंने कहा था कि किसी भी धार्मिक शख्सियत के अपमान की भी पार्टी निंदा करती है।

ये सारा मामला नूपुर शर्मा के टीवी चैनल के डिबेट में पैगंबर के बारे में दिए गए बयान के बाद शुरू हुआ था। नूपुर ने पैगंबर की पत्नी बीबी आयशा के बारे में टिप्पणी की थी। जबकि, दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता रहे नवीन कुमार जिंदल ने इसी बारे में अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था। अरब देशों ने कल इसके खिलाफ आवाज उठाई थी। इसके बाद बीजेपी ने नूपुर और नवीन को पार्टी से निलंबित कर दिया था।

OIC Meeting: पाकिस्तान(Pakistan) हमेशा से कश्मीर(Kashmir) मुद्दे को मुस्लिमों की आजादी से जोड़ता रहा है, इस बात को वो अक्सर ओआईसी में उठाता रहा है, फिलहाल उसे अभी तक इस मुद्दे पर कोई भाव नहीं मिला है।

Maldives Supports India: मालदीव (Maldives) ने एक बार फिर इस बात पर मुहर लगाई है कि वो भारत (India) का सच्चा मित्र है। इस साल की शुरुआत में मालदीव ने ओआईसी में भारत का साथ दिया था लेकिन अब सार्क देशों (SAARC Countries) की बैठक को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) के मंसूबों पर पानी फेरा दिया है।