छठ पूजा की तिथि

नवंबर का महीना त्योहारों का महीना है। दिवाली के बाद सबको छठ पर्व (Chhath festival) का इंतजार रहता है। ये पूर्वांचल का सबसे बड़ा त्योहार है। इस साल छठ पूजा (Chhath Pooja) 20 नवंबर, शुक्रवार को मनाया जा रहा है।

Chhath Pooja : इस साल छठ पूजा (Chhath Pooja) 20 नवंबर को पड़ रही है। हर साल छठ का त्योहार शुक्ल पक्ष की छठी तिथि को किया जाता है। इस दिन विशेष रुप से सूर्य देव (Surya Dev) को पूजा जाता है और अर्घ्य दिया जाता है।