जीवनशैली

Parenting Tips: ढंग से खाना न खाने की जिद के कारण ही बच्‍चों की इम्युनिटी कम हो जाती है, उनका वजन कम रहता है। इसके अलावा भी कई परेशानियां हो जाती हैं जैसे- हाइट का न बढ़ना, फोकस करने में प्रॉब्लम फेस करना, जल्दी थकना और चिड़चिड़ापन, इन सभी के लिए न्यूट्रिशन की कमी एक बड़ा कारण हो सकती है।

मानव शरीर में किडनी(गुर्दा) शरीर के अंदर बनने वाली हर गंदगी को मूत्र के रास्ते बाहर निकालने का काम करता है। इसके साथ ही मानव शरीर में किडनी(गुर्दा) खून साफ करने का भी काम करती है।