टोल टैक्स

Google Maps: नए अपडेट में एक नया पिन किया हुआ ट्रिप विजेट, एप्पल वॉच से सीधा नेविगेशन और सिरी और शॉर्टकट ऐप में गूगल मैप्स का एकीकरण शामिल है। नया पिन किया हुआ ट्रिप विजेट लोगों को उनके द्वारा अपने गो टैब में पिन की गई ट्रिप को सीधे आईओएस होम स्क्रीन से एक्सेस करने में मदद करेगा, जिससे डायरेक्शन्स प्राप्त करना और भी आसान हो जाएगा।

FASTag : देशभर में 15 और 16 फरवरी की आधीरात यानी 12 बजे से टोल प्‍लाजा (Toll Plaza) पर फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया। हाल ही में सड़क परिवहन मंत्रालय (Ministry of Road Transport) ने ऐलान किया था कि नेशनल हाइवेज पर टोल (Tol Tax) की वसूली फास्टैग (FASTag) के जरिए अनिवार्य होगी।

FASTag declared mandatory: हाल ही में सड़क परिवहन मंत्रालय (Ministry of Road Transport) ने ऐलान किया था कि नेशनल हाइवेज पर टोल (Tol Plaza) की वसूली फास्टैग (FASTag) के जरिए अनिवार्य होगी। जिसकी डेडलाइन 15 फरवरी तक बढ़ाई गई थी। अब वो डेडलाइन खत्म हो रही है। इसका मतलब ये है कि आज से फास्टैग के बिना टोल से कोई भी गाड़ी नहीं गुजरेगी।