ट्विटर डाउन

#TwitterDown: खैर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब ट्विटर डाउन हुआ हो। अक्सर कुछ समय के अंतराल में इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के डाउन होने की खबर सामने आती रहती है। वहीं, आज बुधवार को एक बार फिर ट्विटर डाउन हुआ तो लोगों का गुस्सा भी देखने को मिलने लगा। ट्विटर पर ही लोग #TwitterDown का ट्रेंड चलाकर अपनी नाराजगी जता रहे हैं।

Twitter Down: सोशल मीडिया पर लोग अपनी शिकायत बताते हुए कह रहे हैं कि ट्विटर (Twitter) का वेब वर्जन (Web Version) डाउन चल रहा है। लॉगइन करने में परेशानी हो रही है। जब ट्विटर को लॉगइन (Twitter Down) किया जा रहा है तो एरर के मैसेज मिल रहे हैं। कई लोगों का ये भी कहना है कि लॉग इन करने पर पेज रिस्पांस नहीं दे रहा।

कई लोगों के टाइमलाइन भी खाली हो गए। कई लोगों ने रिफ्रेश करने की कोशिश की लेकिन नहीं हो पाया जिससे कई लोग परेशान हुए। हालांकि, बाद में खबर आई कि नेटवर्क में कुछ इशू आ गया जिसकी वजह से यह सबकुछ हो गया। बहरहाल, अब ट्विटर की स्थिति आगामी दिनों में क्या कुछ कदम उठाता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।