ट्विटर ब्लू

Twitter Blue Tick: एलन मस्क ने 13 अप्रैल को ट्विटर खरीदने का एलान किया था। अब फिर ट्विटर ने एक अनाउंसमेंट किया हैं कि वह अपने यूजर्स के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन पैकेज लॉन्च करने जा रहा है। यह सर्विस सोमवार को फिर से लॉन्च होने जा रही हैं।

Twitter Blue : ट्विट्टर ब्लू में हो रहे इस फर्जीवाड़े के कारण अमेरिका की दिग्गज फार्मा कंपनी एली लिली को 15 अरब डॉलर का नुकसान हो गया है। वेरिफिकेशन की होड़ में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फर्जी अकाउंट भी वेरिफाई हो गया था, जबकि ट्रंप का अकाउंट काफी पहले ट्विटर ने ही बैन कर दिया था।

8 डॉलर वाली ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन फीस के शुरू होने के बाद इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर बॉट BOT यानी फर्जी अकाउंट्स की बढ़ोतरी हो गई थी। यहां तक कि एक यूजर ने तो एलन मस्क की टेस्ला कंपनी के नाम से ब्लूटिक भी हासिल कर ली थी। मस्क ने ट्विटर को खरीदने से पहले इसमें बॉट अकाउंट्स होने का आरोप लगाया था।

Latest