डिजिटल करेंसी

आज से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI अपने डिजिटल करेंसी का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च करने जा रहा है। रिजर्व बैंक ने इस पायलट प्रोजेक्ट को 9 बैंकों से शुरू करने का फैसला किया है। इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा भी शामिल हैं। इस खबर को पढ़कर जानिए कि आपके पास जो नोट और सिक्के हैं, उनका क्या होगा?

उन्होंने यह बयान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यक्रम के दौरान दिया है। वित्त मंत्री अभी आईएमएफ के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए अमेरिका पहुंची हुई हैं, जहां उन्होंने उपरोक्त बयान दिया है। उन्होंने आगे कहा कि अब हम ऐसी परिस्थिति में दाखिल हो चुके हैं, जहां हालात बहुत बदल रहे हैं, लोगों की जीवनशैली में व्यापाक परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं।