देवेन्द्र फडणवीस

Ayodhya Ram Mandir: मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा, "मेरा यह फलसफा है कि मैं मूर्खों को जवाब नहीं देता लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वे इस प्रकार से हिंदुओं का अपमान करना छोड़ दें। आपका राम जन्मभूमि के आंदोलन में कोई योगदान नहीं है। उद्धव ठाकरे की सेना इस प्रकार से बातें करके करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम कर रही है यह बहुत गलत है।"

अब इन सभी चर्चाओं के बीच अभी सीएम शिंदे की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अब ऐसे में उनकी ओर से क्या कुछ प्रतिक्रिया सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। ध्यान दें कि गत वर्ष एकनाथ शिंदे उद्धव ठाकरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था, जिसके बाद उन्होंने बीजेपी से हाथ मिलाकर सरकार बना ली थी।

Maharashtra: महाराष्ट्र में कैबिनेट में 42 मंत्री बनाए जा सकते हैं। जिसमें मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री सरीखे पद शामिल हैं। अभी महाराष्ट्र में 40 मंत्री पद रिक्त हैं। महाराष्ट्र की राजनीति के संदर्भ में विशेष जानकारी रखने वाले विश्लेषकों की मानें तो बीजेपी के खाते से ज्यादा मंत्री महाराष्ट्र कैबिनेट में शामिल किए जा सकते हैं।

Latest