निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन

दिल्ली में फरवरी में हुए सांप्रदायिक हिंसा (Delhi Violence) के मामले में मुख्य आरोपी आम आदमी पार्टी (AAP) के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) को बड़ा झटका लगा है।

सूत्र ने कहा कि वित्तीय जांच एजेंसी की टीमें उत्तर पूर्वी दिल्ली में चार स्थानों और नोएडा में दो स्थानों पर तलाशी ले रही हैं। ईडी की कार्रवाई हुसैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करने के लगभग तीन सप्ताह बाद हुई है, जो वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है।

अमानतुल्लाह के ट्वीट पर भारतीय जनता पार्टी के नेता तेजिंदर पाल बग्गा ने जवाब दिया है। बग्गा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'दंगे किस ने कराये वो तो दिल्ली पुलिस अन्तड़ियां निकाल के भी कबूल करवा लेगी । तुम बस अपना ध्यान रखना बाटला हाउस आतंकवादियों के दलाल, तेरा नम्बर भी आने वाला।'