नेजल वैक्सीन

Nasal Vaccine : हैदराबाद स्थित टीका निर्माता ने कहा था कि इस टीके का चरण I, II और III क्लीनिकल ट्रायल में सफल परिणामों के साथ मूल्यांकन किया गया था।

Nasal Corona Vaccine: खबरों के मुताबिक, वैक्सीन की कीमत 800 रुपये और जीएसटी, अस्पताल का चार्ज मिलाकर कीमत एक हजार रुपये हो सकती है। बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले दिनों नेजल वैक्सीन को मंजूरी दी थी। नेजल वैक्सीन का मतलब बता दें तो वो दवा जो कि नाक के जरिए शरीर में पहुंचाई जाती है।

Corona Vaccine: इस नेजल स्प्रे (nasal spray) कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) को भारत में भारत बायोटेक (Bharat Biotech) बना रही है। आपको बता दें कि भारत बायोटेक की एक और कोरोना वैक्सीन को हाल ही में आपातकालीन प्रयोग के लिए मंजूरी मिल चुकी है। इसका नाम कोविशील्ड है।